झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन एवं पुलिस अधिक्षक ग्रामीण राहुल मिठास व क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अभिषेक कुमार राहुल के सतत् पर्यवेक्षण मेें थाना टोडीफतेहपुर पुलिस द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।
दरअसल, 06 जून 2018 को वादी की तहरीर सूचना के आधार पर थाना टोडीफतहपुर में मुकदमा अपराध संख्या 80/2018 धारा 363/366 भादवि. बनाम सोवरन पुत्र ज्ञानेन्द्र अहिरवार नि. महेबा थाना टोडीफतेहपुर जिला झांसी के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया था ।विवेचना के दौरान अथक परिश्रम एवं लगन एवं पतारसी सुरागरसी के उपरान्त भी अपहृता की बरामदगी नहीं हो सकी थी। उक्त अभियोग के काफी लम्वे समय से लम्बित होने के कारण 09 अक्टूबर 2020 को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा सर्किल मऊरानीपुर में की गयी अपराध समीक्षा में उक्त विवेचना के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पीड़िता को अतिशीघ्र बरामद करने हेतु निर्देश पारित किये गये। इसके क्रम में थानाध्यक्ष टोडीफतेहपुर द्वारा टीम का गठन कर स्वयं मौजूद रहकर अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद करने वाली टीम में राजपाल सिंह थानाध्यक्ष टोड़ीफतेहपुर जनपद झाँसी, उ.नि. नरेन्द्र कुमार, आरक्षी
आयुष पटेल, सुशील कुमार सरोज, म.का. सुनीता वर्मा थाना टोड़ीफतेहपुर जनपद झाँसी शामिल रहे।