झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में चलाए जा रहे आजादी मेरा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनीष चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष श्री कुणाल सूरी की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री मनीष चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए युवा कांग्रेस लगातार प्रयास करेगी और देश में एवं झूठ को प्रचारित कर समाज को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ आंदोलन करेगी। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ा जाएगा क्योंकि युवा ही इतिहास बदलते हैं। स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने भी युवाओं को वरीयता देते हुए मत का अधिकार 18 वर्ष के युवाओं को दिया था।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल राय, शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीता अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री अमीर चंद आर्य, वरिष्ठ नेता अनिल रिछारिया, पंडित मुकुट बिहारी मिश्रा, जितेंद्र भदोरिया ने संबोधित करते हुए शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर गौरव जैन, दीपक शिवहरे, अभिषेक प्रताप सिंह, दीपेंद्र सिंह प्रदुमन सिंह अवनीत रावत नरेंद्र जतरिया, किशन करोसिया, शिव कुमार खटीक, आमिर मकरानी, अभिषेक दिक्षित, अंकुर मिश्रा, शादाब खान, दीपक अग्रवाल, वसीम कुरेशी, राहुल माथुर, अरविंद वर्मा, प्रदीप दुबे, राजा कुरैशी विक्रम सिंह आदि ने चित्र प्रदर्शनी में अपनी भागीदारी दी।संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने एवं आभार जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोनल पटेल ने व्यक्त किया।