झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दमेले इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मध्यांतर के दौरान जूतों से जम कर धुनाई करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली प्रभारी को पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
बताया गया है कि मऊरानीपुर के दमेले इंटर कालेज में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात शिक्षक रामप्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर जब वह मध्यांतर के समय भोजन करने के उपरांत कक्षा में गया ही था तभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उनके साथ गाली-गलौज की व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जूते से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने पुत्र के साथ कुछ लोगों को बुलाकर उसकी पिटायी की व जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना से आक्रोशित विद्यालय के शिक्षक पीडि़त साथी के साथ कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उसके पुत्र के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।












