झांसी। उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ (यूएमआरकेएस) परिचालन शाखा के अध्यक्ष आरके शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आज मण्डल रेल प्रबन्धक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि १७ रेल कर्मचारियों से सहमति लेकर ही २०१९ के चंदा की कटौती की जाए, ट्रेड यूनियन एक्ट के अनुसार एक कर्मचारी एक उद्योग में सिर्फ एक यूनियन का सदस्य बन सकता है का पालन करते हुये सिर्फ एक यूनियन का चंदा सहमति लेकर बांटें। अनाधिकृत कटौती की वापसी की जाए, एचआरए एरियर की वापसी तुरंत भुगतान हो। इस मौके पर सौरभ देवलिया, अंकित श्रीवास्तव, विजय सक्सेना, एसके अवस्थी, रंजना शर्मा, अनीता वर्मा, एमके तिवारी आदि उपस्थित रहे।