– 10 दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर होगा आंदोलन – अंचल अडजरिया

झांसी। जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में देर रात अराजक तत्वों द्वारा दोबारा ग्राम सिमरावारी में स्थित मंदिर में शिवलिंग को क्षतिग्र्रस्त कर दिया गया। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश भड़क गया। सूचना पर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर आनन फानन में बबीना थाना पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और क्षेत्रवासियों के आक्रोश को शांत करने में जुट गये।
बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरावारी में स्थित मंदिर में 11/12 अगस्त की रात में अराजतक तत्वों ने प्रवेश कर वहां स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रातः  क्षेत्रवासियों ने जब यह नजारा देखा तो मंदिर में हुई ऐसी दूसरी घटना से आक्रोश भड़क गया। सूचना पर बबीना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंच गये और क्षेत्रवासियों से पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मंदिर में एक माह के भीतर लगातार दूसरी बार भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना किसी साज़िश की ओर इशारा करती है। इन घटनाओं से श्रद्धालुओं के साथ हिन्दू संगठन आक्रोश में है। अंचल अडजरिया ने पुलिस व प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करना बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होनें बताया कि बबीना थाना क्षेत्र में ही कुछ दिनों पहले एक कन्टेनर में गौवंश पकड़ा गया। पूर्व की घटना के समय तय हुआ था कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, लगातार गश्त किया जाएगा परंतु ऐसा कुछ भी नहीं किया गया जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बीती घटना के आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। अंचल अडजरिया ने कहा कि मंदिर में एक माह में लगातार ऐसी दूसरी घटना होना पुलिस की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हिन्दू जागरण मंच आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, जिला महामंत्री जयदीप खरे, अशोक पासी, अजय अग्रवाल, डॉली जैन, युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष छोटू कुशवाहा, युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रवि खटीक, अरुण कुशवाहा, आदित्य तिवारी, गोलू सागर, केपी ठाकुर, केके पांचाल, शिवम शुक्ला, हरीश कुशवाहा, मोनू वर्मा, मोनू डीजे आदि उपस्थित रहे।