
झांसी। जिले के एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरसराय -एरच मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाश गल्ला व्यापारी के मुनीम से 28 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर रफूचक्कर हो गये। पुलिस छानबीन में जुटी है।
दरअसल, गल्ला व्यापारी जमील खान की फर्म पर कैलाश नारायण पाठक मुनीम है। वह मंगलवार को सुबह बैंक से फर्म के 30 लाख रुपए निकालने गया था। बैंक से मिले नोटों की गड्डी एक बैग में रख कर मुनीम अपनी बाइक से रवाना हो गया। मुनीम ने उक्त बैग से दो लाख रुपए निकाल कर देनदारी चुकता की। इसके बाद फर्म के गोदाम के लिए रवाना हो गया।
बताया गया है कि जब वह गुरसराय – एरच मार्ग पर झबरा पुलिया के निकट पहुंचा तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे रुकने को मजबूर कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने धमकाते हुए मुनीम से 28 लाख रुपए से भरा बैग लूटा और रफूचक्कर हो गये। मुनीम की सूचना पर फर्म संचालक ने थाना एरच पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, किंतु कोई सुराग नहीं मिला।