झाँसी | झाँसी लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होगा। वोटिंग से पहले जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने के नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। प्रत्याशी के लिए उनके संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर स्टार इलेक्शन कैंपेनर ने प्रचार की कमान भी संभाली। इस लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने पिछले 5 वर्ष सांसद रहते अनुराग शर्मा की उपलब्धियों और क्षेत्र के विकास में उनके अहम योगदान के बारे में लिखा है साथ ही भारत की आयुर्वेद की विरासत को विश्व स्तर पर मजबूती देने में अनुराग शर्मा और उनके परिवार के विशेष योगदान को भी महत्वपूण बताया | खुद अनुराग शर्मा ने यह पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अनुराग शर्मा ने इस खत को रामबाण बताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुराग शर्मा ने को भेजे पत्र में लिखा झांसी के विकास की ओर आप और आपका परिवार वर्षों से सेवारत हैं। सांसद रहते हुए आपने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और महिला सशक्तिकरण की ओर मुख्य रूप से काम किया है। आपके प्रयासों से जनता के जीवन स्तर में उल्लेखनीय बेहतरी आई है। आज बीड़ा और केन-बेतवा जैसी परियोजनाओं के माध्यम से न केवल किसानों की मुश्किलें दूर हो रही हैं बल्कि झांसी एक औद्योगिक नगर बनने की ओर अग्रसर है। साथ ही, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कोषाध्यक्ष के रूप में आप निरंतर संसदीय परंपराओं को प्रबल करने में कार्यरत हैं। आप स्वयं आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं, और भारत की आयुर्वेद की विरासत को विश्व स्तर पर मजबूती देने में आपका विशेष योगदान है। आशा करता हूँ कि झांसी की जनता के लिए आपका स्नेह और समर्पण क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मुझे विश्वास है कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से आप संसद पहुंचेंगे। निश्चित ही, वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा में एक टीम के रूप में हम अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
अनुराग शर्मा ने पत्र को सोशल मीडिया पर किया शेयर
अनुराग शर्मा ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया। सोशल प्लेटफार्म एक्स पर यह पत्र पोस्ट कर शर्मा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मेरे लिए लिखे गए इस पत्र के लिए उनका हार्दिक आभार। यह पत्र मेरे लिए रामबाण के समान है। आपके एक-एक शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी हैं। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति समर्पित रहूंगा। आपके प्रयासों से आर्थिक क्षेत्र में महत्पूर्ण परिवर्तन तो आए ही हैं। साथ ही साथ भारत को विश्व पटल पर भी एक सकारात्मक और भरोसेमंद साथी के रूप में देखा जा रहा है।
पत्र में पीएम ने भाजपा को वोट देने की अपील की
पीएम ने पत्र में लिखा कि बीड़ा और केन-बेतवा जैसी परियोजनाओं के माध्यम से न केवल किसानों की मुश्किलें दूर हो रही हैं बल्कि झांसी एक औद्योगिक नगर बनने की ओर अग्रसर है।और आज संसदीय क्षेत्र विकास की मुख्य धारा में है । मुझे विश्वास है कि झाँसी ललितपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की जनता अपना पक्ष देश के समक्ष रखने हेतु एक बार फिर आपका समर्थन करेगी। पत्र के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने की अपील की और शर्मा को शुभकामनाएं दीं।
अनुराग शर्मा ने पत्र को बताया रामबाण
शर्मा ने पीएम मोदी के पत्र को खुद के लिए रामबाण बताया है, शर्मा ने यह पत्र सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. अनुराग शर्मा ने लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरे लिए लिखे गए इस पत्र के लिए उनका हार्दिक आभार, यह पत्र मेरे लिए रामबाण के समान है. आपके एक-एक शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी है. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति समर्पित रहूंगा।













