आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में अंतर प्रांतीय तस्कर पकड़ा गया 

झांसी। Operation Narcos के तहत रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा 1 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 19.860 किग्रा गांजा की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की कीमत लगभग 03 लाख 97 हजार 200 रुपये बताई गई है।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.म.रे., प्रयागराज, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झांसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे / झांसी के निर्देशन में ट्रेनों के माध्यम से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत 8 दिसम्बर को निरीक्षक आर.के.कौशिक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी व जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6/8 पर एक गाॅजा तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास मौजूद एक बैग की तलाशी ली गई तो उसमें छिपा कर रखा 19.860 किग्रा गांजा की खेप बरामद हुई।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अर्जुन अहिरवार पुत्र किशन लाल निवासी मामा रघुवीर अहिरवार का घर मोहल्ला ज्योति नगर हंसारी थाना प्रेम नगर जिला झांसी (उ.प्र.) बताया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उड़ीसा के संबलपुर में किसी काम से गया था वहीं से आते समय स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वह गांजा की खेप उसे दे कर बताया था कि झांसी स्टेशन पर इस खेप को लेने कोई आ जाएगा इसके बदले में उसे पैसे मिलेंगे। झांसी स्टेशन पर वह उसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान पकड़ा गया l वह गांजा देने वाले और लेने आने वाले दोनों व्यक्तियों को नहीं जानता है l इस मामले में थाना जीआरपी झांसी में आरोपी अर्जुन अहिरवार के धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम रे.सु.ब. पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार, प्र.आ. बजरंगी लाल, आ.विजय शर्मा, हेमंत कुमार, साहिल एवं जीआरपी झांसी से उ0नि0 संजीव कुमार, शिवस्वरूप सिंह, कां0 मनोज कुमार शामिल रहे।