• सीएचआई ने दिया आश्वासन, वेतन खाते में पहुंचा
    झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर मैकेनिकल क्लीनिंग व्यवस्था करने वाली कम्पनी द्वारा वेतन नहीं दिए जाने से बौखलाए सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन कर वेतन दिलाने की मांग की। सफाई कर्मियों ने सीएचआई का घेराव किया। सीएचआई के आश्वासन पर सफाई कर्मी शांत हो गए।
    बताया गया है कि झांसी स्टेशन पर मैकेनिकल क्लीनिंग का ठेका प्राइवेट कम्पनी के पास है। इस कम्पनी द्वारा स्टेशन की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। सफाई कर्मियों को कम्पनी द्वारा निर्धारित तिथि पर वेतन बैंक अकाउण्ट में पहुंचा दिया जाता है। सफाई कर्मियों का आरोप है कि कम्पनी द्वारा वेतन वितरण में अक्सर लेटलतीफी की जाती है। इस बार वेतन की राशि के निर्धारित तिथि तक उनके बैंक खातों में नहीं पहुंचने पर कर्मचारी आवेश में आ गए और उन्होंने वेतन दिलाने की मांग करते हुए सीएचआई का घेराव किया। सीएचआई द्वारा वेतन दिलाने का आश्वासन देने पर कर्मचारी शांत हो गए। इस मामले में सीएचआई ने बताया कि कर्मचारियों को प्रत्येक माह की १५ तारीख को वेतन दिया जाता है, किन्तु आज कतिपय तकनीकी खराबी के कारण खातों में राशि नहीं पहुंच पायी थी। उन्होंने बताया कि वेतन की राशि सम्बन्धित कर्मचारियों के बैंक खाते में पहुंच गयी है।