झांसी। जनपद के थाना बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम पालर में जाग्रति पब्लिक स्कूल के पास क्लीनिक खोल कर मरीजों का उपचार कर रहा झोला छाप डाक्टर पकड़ा गया।
दरअसल, डा. नरेश अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी झांसी को सूचना मिली कि बड़ागांव के ग्राम पालर में जाग्रति पब्लिक स्कूल के पास एक झोला छाप डाक्टर अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहा है। इस सूचना पर वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्राम पालर पहुंचे। टीम ने जाग्रति पब्लिक स्कूल के पास बताए गए अवैध क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान प्रमोद पुत्र रतिराम रैकवार निवासी बरुआसागर हाल ग्राम पालर मरीजों की चिकित्सा करते पकड़ा। जब उससे चिकित्सा शिक्षा की डिग्रियां व प्रेक्टिश करने सम्बन्धी प्रपत्र मांगे तो वह कोई भी अभिलेख नही दिखा सका। इस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्यवाही करते हुए थाना बड़ागांव में आरोपी झोला छाप चिकित्सक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।