करारी पुल की घटना, घायल ग्वालियर रेफर
झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे पर करारी पुल के पास सिमराह रोड पर घात लगाये बैठे दबंगों ने दो दूधियों को घेर कर मारपीट की और गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस दोनों को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है।
जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम सिमराह निवासी २३ वर्षीय पवन यादव व ३२ वर्षीय नारायण यादव दूध बेचने के लिए हमेशा की तरह आज सबेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से करारी के लिए रवाना हुए। अभी दोनों दूधिए रेलवे क्रासिंग के आगे पुल के पास सिमराह रोड पर पहुंचे, तभी रंजिशन पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार चार दबंगों ने घेर कर मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने के नियत से फायर झोंक दिया। जिससे दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गये और लोगों को आते देख कर हमलावर भाग गये। सूचना मिलते ही सीपरी बाजार थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को पुलिस लहूलुहान हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मेडिकल कालेज में घायलों का हालचाल जानकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। घायलों ने हमलावरों की पहचान कर ली। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
शीघ्र पकड़े जाएंगे आरोपी : एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह ने बताया कि इस घटना के पीछे घायल के परिवार का गांव में ही रहने वाले कुछ लोगों से रंजिश चली आ रही है। एक वर्ष पूर्व विपक्षियों का घायल के परिवार से बड़ा विवाद हुआ था। उस मामले में दर्ज मुकदमा में आरोपी जेल में है। तभी से दोनों परिवार में रंजिश चल रही है। घायलों ने जिनकी पहचान की, उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा नही था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना उपरान्त पुलिस बल ने आरोपियों के घर दबिश दी, परन्तु पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घर में ताला लगाकर भाग गये। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम को निर्देशित कर दिया है। शीघ्र ही पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी।