झांसी। जिले के मऊरानीपुर में तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
दरअसल मऊरानीपुर में अधिवक्ता पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं। बुधवार को तीसरे दिन अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसीलदार को हटाए जाने की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले कई महीनो से लोगों की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है। जिस संबंध में पूर्व में भी उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी। लेकिन शिकायत को संज्ञान में नहीं लिया गया। जिसकी वजह से पिछले दो दिनों से सभी अधिवक्ता हड़ताल पर है। और अगर तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम लोग उग्र आंदोलन को विवश होंगे।