- जीआरपी पीडि़त व आरोपी को ले गयी थाने, कार्यवाही
झांसी। तेलंगाना एक्सप्रेस के बी-& कोच में यात्रा कर रहे हाई कोर्ट के कर्मचारी के साथ उसकी कोच में यात्रा कर रहे भिंड से भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा सीट को लेकर बीना स्टेशन पर मारपीट कर दी। इससे हंगामा हो गया, किन्तु जब उसकी पीड़ा नहीं सुनी गयी तब उसने ट्रेन के इंजन के आगे लेट कर कार्यवाही की गुहार की। इस पर हरकत में आयी जीआरपी द्वारा आरोपी विधायक को कोच से उतार लिया। जीआरपी ने आरोपी व पीडि़त का मेडिकल परीक्षण करा कर कार्यवाही की, किन्तु बाद में दोनों में समझौता हो गया।
बताया गया है कि हैदराबाद से चल कर झांसी की ओर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस के बी-& कोच में विवेक मिश्रा नामक यात्री सफर कर रहा था। विवेक के अनुसार वह हाईकोर्ट में स्टेनो है, 19 तारीख को उसकी शादी है। जिसके लिए वह भोपाल से तैलंगाना एक्सप्रेस के उक्त कोच में यात्रा कर रहा था। उसके कोच में भिंड मप्र से भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ सवार हो गए थे। ट्रेन जब बीना के पास चल रही थी तभी उक्त पूर्व विधायक ने सीट को लेकर उससे के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी और विरोध करने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी मारपीट की। इस पर कोच में कुछ लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन पूर्व विधायक ने उनके साथ भी अभद्रता की। किसी प्रकार इसकी सूचना उसने रेलवे कंट्रोल को देते हुए कार्यवाही की मांग की। इसके बाद ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो उसने फि र इसकी शिकायत की, किन्तु मामला भाजपा के पूर्व विधायक का होने के कारण कोई भी जीआरपी कर्मी आसानी से कार्यवाही नहीं करने को तैयार हुआ। जब ट्रेन चलने लगी तो उसने कई बार चेन पुलिंग भी की पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह मजबूरन ट्रेन आगे आकर लेट गया।
यह देख कर मजबूर होकर जीआरपी ने कार्यवाही की और आरोपी पूर्व भाजपा विधायक को ट्रेन से उतार लिया और उसे जीआरपी थाने लाया गया। सूत्रों की मानें तो थाने में भी पूर्व विधायक जीआरपी कर्मियों से अभद्रता करने से बाज नहीं आया। जीआरपी ने शिकायकर्ता व पूर्व विधायक का चिकित्सीय परीक्षण कराया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। इस प्रकरण में थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान दोनों पक्षों मेें समझौता भी हो गया है।