झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर लम्बी दूरी की ट्रेनों के कोचों की साफ-सफाई के लिए आज से क्लीन ट्रेन ऑन स्टेशन सेवा शुरू हो गयी है। स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर छह पर आयोजित समारोह में क्लीन ट्रेन ऑन स्टेशन सेवा का शुभारम्भ सीनियर डीएमई करुणेश श्रीवास्तव ने किया और सेवा प्रदाता एजेंसी से कोचों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि झांसी स्टेशन पर क्लीन ट्रेन ऑन स्टेशन सेवा का ठेका चार वर्ष के लिए प्राइवेट कम्पनी सर्विस मास क्लीन दिल्ली को दिया गया है। इस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा झांसी स्टेशन पर रुकने वाली अप व डाउन की ब्यालिस ट्रेनों के कोचों में साफ-सफाई की जाएगी। कम्पनी के वाइस प्रेसीडेण्ट राजेश यादव ने बताया कि कोचों की साफ-सफाई के साथ-साथ ट्रेनों के कोचों में पानी की आपूर्ति भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों में सेवा दी जा रही है उनके स्टापेज झांसी में लगभग दस मिनट हैं। उन्होंने स्टाफ को इस तरह से तैनात किया है कि ट्रेन के कोचों में साफ-सफाई व जलापूर्ति झांसी स्टेशन पर कर दी जाए, कोई भी कोच उनकी सेवा से वंचित नहीं रह पाए। स्थानीय हेड लक्ष्मण विष्ट ने बताया कि साफ-सफाई में प्रशिक्षित स्टाफ को सम्बन्धित उपकरणों के साथ तैनात किया गया है।