झांसी। उमरे के झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर 6 और 8 पर कन्डम पड़े एक डिब्बे से सड़ांध की सूचना मिलने पर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट कर्मी पहुंच गए। जब आरपीएफ कर्मियों ने बताए गए कण्डम डिब्बे के अंदर दिखवाया तो उसमें एक व्यक्ति का सड़ा गला शव रूपी कं काल पड़ा दिखायी दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी भी मौके पर पहुंच गयी। डिब्बे में से कंकाल रूपी शव को निकाल कर जांच पड़ताल की गयी। जांचमें पता चला कि शव के एक पैर में लोहे की राड पड़ी थी जबकि उसकी बैशाखी गायब थी। कपड़ों में तलाशी लेने पर उसमें से कुछ कागजात मिले। कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त 25 बर्षीय छत्रपाल पुत्र नारायन दास निवासी सतारी कुलपहाड जिला महोबा के रूप में हुई। जब उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छत्रपाल विकलांग था और लगभग एक माह से घर से गायब हो गया था। परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। छत्रपाल किन परिस्थितियों के चलते मौत का शिकार हुआ और उसका शव कैसे डिब्बे में पहुंचा की जांच की जा रही है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।