झांसी। जनपद में अवैध शराब की बिक्री व उत्पादन के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस व आबकारी विभ् ााग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इसके तहत आज बबीना थाना अंतर्गत कबूतरा डेरा नया खेड़ा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी। इस अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर झांसी अशोक वेंकट की उपस्थिति में थाना बबीना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह एवं आबकारी सर्किल एक निरीक्षक संजय सिंह द्वारा दलबल के साथ कार्यवाही की गयी। इस दौरान डेरा से करीब 810 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी जबकि 45,000 किलो लहन नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान जेसीबी से डेरा में जमीन के अंदर गड़े लहन व शराब से भ् ारी टंकियों को निकाल कर नष्ठ किया गया। हमेशा की तरह इस छापे में भी पुलिस व आबकारी टीम के हाथ कोई कबूतरा नहीं लग सका।