पिता ने आरोपियों पर नाबालिग पुत्री को बेचने का लगाया आरोप
झांसी। मध्य प्रदेश के डबरा से लापता हुई नाबालिग लड़की को झांसी पुलिस की मदद से बरामद कर लिया। लड़की के पिता ने पुत्री को बेचने का आरोप लगाया, लेकिन डबरा पुलिस ने उक्त आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया। बाद में डबरा पुलिस बरामद किशोरी को अपने साथ ले गई है।
मप्र के डबरा निवासी एक व्यक्ति ने थाना भितरवार को सूचना देते हुए बताया था कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी, तभी गांव में रहने वाला युवक बहला फुसलाकर ले गया। इस सूचना पर डबरा पुलिस ने जांच शुरु कर दी। वहीं, झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने डॉयल 112 को सूचना दी कि एक लड़की को लेकर झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को युवक के चंगुल से मुक्त कराकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि सोनू नामक युवक लड़की को मप्र के डबरा के गांव से भगाकर लाया है। इसकी सूचना सीपरी बाजार पुलिस ने डबरा पुलिस को दी। सूचना के आधार पर डबरा पुलिस झांसी पहुंची और सीपरी बाजार पुलिस से संपर्क स्थापित किया।
डबरा पुलिस किशोरी के पिता को साथ लेकर झांसी आई। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव में रहने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले आया था। यहां किसी को बेचने जा रहा था, तभी खरीद फरोख्त को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था। पड़ोसी महिला ने पुलिस को सूचना दी थी। इस संबंध में डबरा पुलिस का कहना है कि लड़के सोनू परिहार के खिलाफ लड़की को भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज है। फिलहाल डबरा पुलिस बरामद की गई लड़की को अदालत में पेश कर उसके ब्यान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।













