झांसी। शनिवार को रानी कमला पति स्टेशन से नई दिल्ली की ओर जा रही 12001 शताब्दी एक्सप्रेस में शराब के नशे में एक यात्री ने हंगामा कर यात्रियों को परेशान किया। बुजुर्ग यात्री की शिकायत पर झांसी स्टेशन स्टेशन पर ट्रेन के कोच से आरोपी शराबी यात्री को उतारकर उसके विरुद्ध कार्रवाई कर दी है।

रानी कमलापति से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नम्बर 12001 शताब्दी एक्सप्रेस के कोच नम्बर सी-3 की सीट नम्बर 65 पर सवार यात्री शराब के नशे में हंगामा कर कोच में सवार यात्रियों को परेशान कर रहा है। यात्रियों की शिकायत पर शनिवार शाम प्लेटफार्म नम्बर 5 पर आई शताब्दी एक्सप्रेस को जीआरपी व आरपीएफ के साथ प्लेटफार्म सीटीआई कोच में पहुंचे। जहां कोच के टिकट चेकिंग स्टॉप के साथ शिकायतकर्ता यात्री से बात की। यात्री की शिकायत पर फोर्स ने शराबी युवक को हिरासत में लेकर कोच से नीचे उतार लिया।

आरोपी यात्री का नाम बृजेश सिंह निवासी गांव रावतपुर जिला भिण्ड मध्य प्रदेश बताया। आरपीएफ ने शराबी यात्री के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर दी है।