झांसी। अवैध कारोबार एवं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सम्पति अर्जित करने वालों के खिलाफ झांसी प्रशासन से सख्त रुख अपना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को झांसी के उल्दन थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिजना और ग्राम भगौरा में गौरी कबूतरी की लाखों की अचल सम्पति की कुर्की की गई है।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अभियान बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गौरी कबूतरी निवासी कबूतरा डेरा ग्राम बिजना उल्दन की चार स्थानों की सम्पति को कुर्क किया गया है। जिसमें थाना उल्दन अंतर्गत ग्राम बिजना और ग्राम भगौरा में अवैध कार्यों को अंजाम देकर चल-अचल सम्पति अर्जित की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश भारी फोर्स के साथ गौरी कबूतरी की लगभग 40 लाख कीमत की सम्पति को कुर्क किया गया है। बताया गया है कि गौरी कबूतरी के घर पर न होने और मौके पर मोटरसाइकिल न मिलने के कारण दूसरे चरण चल सम्पति और बाइक को कुर्क किया जायेगा।