– आरपीएफ कमांडेंट व एस पी जीआरपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश
झांसी। गुरुवार से शुरू हो रहे नव रात्रि पर्व के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आरपीएफ कमांडेंट आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक जीआरपी मोहम्मद इमरान ने दल-बल के साथ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि प्लेटफार्मों और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें।
निरीक्षण के क्रम में आरपीएफ कमांडेंट और एसपी जीआरपी ने पहले आरपीएफ के सीसीटीवी कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में लगे कैमरों की जांच की। भौतिक सत्यापन में जिन महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे नहीं लगे थे उन्हें चिह्नित किया गया। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने प्लेटफार्मों पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने का निर्देश सुरक्षा कर्मियों को दिया। कहा कि पर्व पर बाहर काम करने वाले अपने घरों को लौटते हैं। ऐसे में चोर और जहरखुरान भी सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि ट्रेनों में एस्कॉर्टिंग के दौरान वे लगातार चेकिंग करते रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जांच अवश्य करें। प्लेटफार्मों पर भी गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि चोर यात्रियों का सामान न चुरा सकें। इस मौके पर मुख्य वरिष्ठ खंड अभियंता टेलीकॉम आशीष त्रिवेदी, जीआरपी कंट्रोल रूम प्रभारी पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी आरपीएफ पोस्ट रविंद्र कुमार कौशिक, आरपीएफ सीबाईआई प्रभारी एसएन पाटीदार, जीआरपी के वाचक वीरेंद्र सिंह, गजराज सिंह आदि मौजूद रहे।