झाँसी ! एजुकेशनल एंड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी की बैठक मास्टर अलीम की अध्यक्षता एवं मो. फ़ारूक़ एड के मुख्य आतिथ्य में हुई, जिसमें बच्चों में दीनी मालूमात के रुझान के बावत चर्चा की गई।

मो. फ़ारूक़ एड ने कहा कि कुरआन मज़ीद सारी दुनियां के इंसानों के लिए खुदा का आखिरी पैगाम है। यह किताब ज़मीन पर अल्लाह की सबसे बड़ी नेमत है, जो इंसान की बुनियादी जरूरतों को पूरा करती है जिंदगी गुजरने का रास्ता बताती है, जिस पर चलकर वह इंसान बन सके और उसे दुनियां व आखिरत दोनों में कामयाबी मिले ।
सोसाइटी और उससे जुड़े साथी हजरात इसी फ़िक्र को मद्देनज़र रखते हुए कि दीनी मालूमात वक़्त की अहम जरूरत है और बच्चों में दीनी रुझान बढ़े दीनी मालूमात क्विज का एहतिमाम कर रहे है ! क्विज के फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है । उसके बाद 28 नवंबर को हाफ़िज़ सिद्दीक नेशनल इंटर कालेज में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर अशरफ अली, कदीम अहमद, खालिद खान, फ़िरोज़ खान, नदीम अली हासमी, अब्दुल जाबिर, कलाम कुरैशी, अब्दुल खलील, जीशान शेख, राशिद मंसूरी, आदि मौजूद रहे ।संचालन एवं आभार शाकिर खान ने व्यक्त किया ।