झांसी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वर्ष २०१९ के लिए अधीनस्थ न्यायालयों में अवकाश घोषित करने के सम्बंध में कलैण्डर जारी किया गया है। उक्त के अद्योभाग में उल्लेखित टिप्पणी के क्रमांक में यह निर्देश दिए गए हैं कि द्वितीय शनिवार या रविवार के दिन कोई राष्ट्रीय या अन्य अवकाश पड़ता है तो उसके स्थान पर जनपद न्यायाधीश अतिरिक्त दिवस को अवकाश के रूप में घोषित कर सकते हैं। अत: उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत उपर्युक्त निर्देशों के अधीन २९ अक्टूबर मंगलवार को अवकाश घोषित किया जाता है। तदनुसार इस अवकाश दिवस में कामर्शियल कोर्ट झांसी बंद रहेगा। उक्त जानकारी तेज प्रताप तिवारी पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट झांसी ने दी है।