झांसी। देश चांद पर जा रहा है, किन्तु वीरांगना की नगरी के नौजवान सड़क पर खुलेआम मयखाना पर जाम छलकाते हुए जिन्दगी को गर्त में धकेल रहे हैं। भले ही शासन-प्रशासन द्वारा शराब के शौकीनों के लिए बार, माडल शाप खोल रखे हैं, किन्तु नौजवानों को खुले में जाम छलकाने में ही आनन्द आता है। किस तरह नशेडिय़ों ने झांसी के प्रमुख अशोक होटल तिराहा व उसके आसपास की सड़कों पर मायखाना खोल रखे हैं इसका नजारा रात ढलते ही दिखाई देने लगता है। इस तरह का नजारा यदि किसी को देखना हो तो इलाइट-सीपरी रोड स्थित एक शोरूम व तिराहा पर पहुंच जाए जहां शाम 7 बजे ही अण्डे के ठेलों, दुकानों के आसपास महफिल लगना शुरू हो जाती है। दिखाई देता है कि नशे में डूबती जिन्दगी किस तरह से सड़क पर मस्ती में बहक रही है। नशे में चूर शराबी जब जोश में आ जाते हैं तब बेशर्मी की हदें पार करने से गुरेज नहीं करते। खुलेआम छींटा कसी व गालियों की बोछारों से सराबोर होने से कोई नहीं बच पाता। जबकि एसएसपी डॉ ओपी सिंह सड़क पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दे चुके हैं।