झांसी। भारतीय रेल को उच्चतम् गति प्रदान करने तथा तकनीकी क्षेत्र में रेल के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा अपने अधिकारियों को नयी उन्नत तकनीकों के अध्ययन हेतु विभिन्न विकसित देशों में ट्रेनिंग करायी जाती रही है। इसी क्रम में डॉ. जितेन्द्र कुमार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक झांसी को भी जापान में हाई-स्पीड ट्रेन संचालन से सम्बंधित 02 सप्ताह की ट्रेनिंग प्रदान कराई गयी। ट्रेनिंग लेकर लौटे डॉ. जितेन्द्र कुमार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का आज मंडल कार्यालय में अखिल शुक्ल मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा मंडल के अन्य अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों सहित पौध भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा स्टाफ के मध्य ट्रेनिंग से सम्बंधित ज्ञान साझा किया।