झांसी। उमरे के झांसी मण्डल मुख्यालय पर तैनात राकेश मिश्रा डिप्टी सीटीआई के द्वारा कैंसर रोगी मनोज कोस्टा को 20000 रुपया आर्थिक मदद के रूप में प्रदान कर अनुकरणीय कार्य किया। इस सराहनीय कार्य पर राकेश मिश्रा का सीटीआई (एस) के ऑफिस मे उपस्थित टिकट चैकिंग स्टाफ के द्वारा सम्मान किया गया। सभी टिकट चैकिंग स्टाफ ने श्री मिश्रा के इस कार्य की सरहना की।