Oplus_131072

झांसी। जीआरपी, आरपीएफ व आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर चोर को साथी संग गिरफ्तार कर लिया जो ड्यूटी आफ होने के बाद कोच से यात्रियों का सामान उड़ा कर साथी को सौंप देता था। पकड़ा गया चोर एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का कोच अटेण्डेंट है।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एसआई अखिलेश कुमार, आरपीएफ स्टेशन पोस्ट एसआई जितेन्द्र यादव व आरपीएफ क्राइम ब्रांच से अरुण राठौर व सुरेन्द्र विष्ट संयुक्त टीम अपराधियों की सुरागरसी को लेकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने प्लेटफार्म नम्बर 1/7 पर दिल्ली एण्ड की तरफ बनी रेलवे की झोपड़ी के पास दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। इसमें एक युवक ने खुद को एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का कोच अटेण्डेंट बताते हुए आईकार्ड दिखाया। जबकि दूसरे युवक ने खुद को कोच अटेण्डेंट का साथी बताकर गुमराह करने का प्रयास किया।

संदेह होने पर सख्ती से की गई पूछताछ में झांसी के टहरौली निवासी आशीष राजपूत पुत्र कैलाश ने बताया कि वह कोच अटेण्डेंट की ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने साथी भागचन्द्र प्रजापति निवासी मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ मप्र के साथ ट्रेनों व प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान चोरी कर साथी को पकड़ा देता था। टीम ने दोनों से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।

कोच अटेंडेंट बताने से क्यों कतराती रही जीआरपी

जीआरपी ने दो चोर पकड़ने के साथ उनके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद होने की बात कहते हुए खुलासा कर दिया। लेकिन यह बताने से कतराती रहीं कि पकड़ा गया चोर आशीष निवासी टहरौली एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का कोच अटेण्डेंट है। जीआरपी ने प्रेस नोट जारी किया, इसमें भी दो शातिर चोर पकड़ना बताया। लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि इसमें एक चोर कोच अटेण्डेंट है और दूसरा उसका साथी।