झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह उप निरीक्षक नितिन कुमार के साथ प्लेटफार्म नं0 1 पर गश्त कर रहे थे तभी 4 नाबालिग बच्चे (3 लडका व 1 लडकी) संदिग्धावस्था में रोते हुए दिखाई दिये। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम व पते क्रमश: अंकित व अंशु पुत्रगण श्री कृष्णा एवं काजल पुत्री नन्द किशोर व उसका भाई राहुल निवासी गिरवां जिला बॉदा उ0प्र0 बताया। उनका कहना था कि वह अपने-अपने माता-पिता से बिछुड़ गए हैं। इस पर उक्त चारों नाबालिग बच्चों के संबंध में रेलवे स्टेशन पर एनाउन्समेन्ट कराया गया परन्तु कोई भी परिजन लेने नहीं आया। इसके बाद चारों बच्चों को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।
इसी प्रकार उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव हमराह के साथ प्लेटफार्म नम्बर 1/7 पर गश्त कर रहे थे। तभी एक नाबालिग लडका रोता दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता वाहिद पुत्र साबिर खॉन निवासी रेलवे कॉलोनी के पास झांसी बताया। उसका कहना था कि वह घर से स्टेशन घूमने आ गया था लेकिन अब घर जाना चाहता है, रास्ता भटक गया है। इस पर बालक को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।