846 करोड़ के सापेक्ष 407 करोड़ स्टेट जीएसटी कलैक्शन पर नाराजगी

सेक्टर 8 के एसी अनुपस्थित रहने व सीटीओ की कार्य प्रगति संतोषजनक न होने पर वेतन रोके के निर्देश

बिना पंजीकरण के कार्य करने वाली संस्थाओं/ फर्म पर रखें नजर, एडवांस टैक्स कलैक्शन को बढाने में रुचि लें

लगभग दो दर्जन बडे़ कारपोरेट डीलर जीएसटी कलैक्शन तत्काल जमा करें अन्यथा कार्यवाही करें

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने व्यापार कर भवन सभागार में वाणिज्यकर विभाग के कार्यों की समीक्षा के साथ ही कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चहुंओर पत्रावलियों के ढेर व अव्यवस्थित फाइलों को रखा देख नाराजगी व्यक्त की और सलाह दी कि तहसीलों के रिकॉर्ड रूम का भ्रमण करें और देखें कि रिकॉर्ड कैसे सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द सारा रिकॉर्ड सही ढंग से सुरक्षित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बिंदुवार विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए 1125 नान फाइलर्स फर्म पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी फर्म कारोबार कर रही है और क्या कार्रवाई की गई? उन्होंने कहा ऐसी फर्म जो जीएसटी जमा नहीं करती व पंजीकृत भी नहीं है, मात्र नोटिस देकर ही इतिश्री ना करें, कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने सेक्टर 4 में बेहद खराब प्रगति पर संबंधित अधिकारी को चेतावनी दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि फर्म के रजिस्ट्रेशन का फिजिकल वेरीफिकेशन के प्रकरण लंबित है यह उचित नहीं है। उन्होंने वेरीफिकेशन कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
जीएसटी कलेक्शन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के 48 सबसे बड़े डीलर द्वारा केंद्र/राज्य के जीएसटी कलेक्शन की समीक्षा की। उन्होंने लगभग दो दर्जन फर्मो द्वारा दिसम्बर माह में जीएसटी कलेक्शन जमा ना करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ऐसी फर्मों का नाम व जीएसटी बकाया की जानकारी दी और बताया कि धनाराम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. 62.03 लाख, इन्डवैल कान्स्ट्रैक्शन प्राइवेट लि 58.36 लाख, श्री साई ट्रेडिंग कम्पनी 73.69 लाख, जेएमके मोटीवीलस प्राइवेट लि. 29.91 लाख, हिन्दुस्तान कोल्स प्रा. लि. 18.40, प्रकाश सेल्स 72.34लाख, श्री रामराजा कार प्रा. लि 51.46 लाख, यूनियन रेडियो एण्ड इलैक्ट्रिक 84.66, हगीज एण्ड हगीज प्रा लि. 48.16, राजश्री ट्रेडर्स 68.85 लाख, जय इनविरोनमेन्टल इन्फ्रा. प्रा. लि. 38.53लाख, कृष्णा कन्ट्रेक्शन 85.30 लाख, गुंजन मोटर्स 42.17 लाख, आशीष इंटरप्राइजेज 51.14 लाख, एमके ट्रेडर्स 65.32 लाख, जैन मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स 30.73 लाख, मां अंबे ऑटोमोबाइल्स 25.90 लाख, झांसी ऑटोमोबाइल्स 69.80 लाख, ए के एजेंसी 47.75 लाख, प्रेम मोटर्स भगवंतपुरा 57.45 लाख, इलाहाबाद बाईपास पाथवेज प्राइवेट लिमिटेड 56.47 लाख, पवन स्टील 59.38 लाख रुपए जो जीएसटी कलेक्शन अवशेष है, जल्द जमा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को एडवांस टैक्स कलेक्शन में तेजी लाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विगत 9 माह में टैक्स स्कूटनी की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। विभागीय समीक्षा के दौरान उन्होंने वसूली बढ़ाए जाने के उपाय ढूंढने के निर्देश दिए।
कार्यालय भ्रमण के दौरान जगह-जगह रिकॉर्ड के ढेरों को देख नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि तत्काल रिकॉर्ड सुव्यवस्थित किया जाए। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा टोल पर एनफोर्समेंट की कार्यवाही रोकने की जानकारी जिलाधिकारी को दी उन्होंने तत्काल बबीना रक्षा सेमरी टोल से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए, बैठक जल्द आयोजित होगी।
इस मौके पर एडीएम राम अक्षयवर चौहान, ए.डी. कमिश्नर प्रदीप कुमार यादव, वंदना सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शमशेर जमदग्नि, डिप्टी कमिश्नर शलभ शर्मा, राजीव कुमार शाक्य, अरविंद नारायण सक्सेना, शैलेंद्र कुमार वार्ष्णेय,विनय प्रकाश सहित अन्य असिस्टेंट कमिश्नर उपस्थित रहे।