जिले में विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कंडम एम्बुलेंस वाहनों को एक जगह खड़े जाने के निर्देश

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश 

ड्यूटी के समय प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त चिकित्सकों की सूची बनेगी

झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में बताया कि कोविड वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो चुका है, अतः समस्त स्वास्थ्य गतिविधियों को पूर्ववत चलाया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने आयुष्मान मित्र के जेम पोर्टल से अभी तक न चयन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित लिपिक श्री राकेश मौर्या एआरओ का वेतन रोककर चार्जशीट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति फंड से एवं आवश्यकता होने पर अन्य मदो से एक *पालना घर* खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कारवाया जल्द पूर्ण की जाए।

जिलाधिकारी ने जिले में विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कंडम एम्बुलेंस वाहनों को एक जगह खड़े जाने, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लान बनाकर प्रस्तुत करने एवं ड्यूटी के समय प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त चिकित्सकों की सूची बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना में मेडिकल कॉलेज में कम भुगतान होने एवं परिवार नियोजन की असंतोषजनक प्रगति पर HOD का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपी सीएलडीएफ द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए अब तक कार्य पर संतोष व्यक्त किया और शेष कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि जनता को निर्माण कार्य का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में अवर अभियंता श्री नंदकिशोर सिंह ने बताया कि जनपद में 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सापेक्ष 22 का निर्माण पूर्ण कर विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है, शेष में कार्य प्रगति पर है जिन्हें पूर्ण करते हुए विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया तथा योजनाओं में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।