प्रयागराज। नरेश पाल सिंह महाप्रबंधक, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज 2 सितंबर को प्रयागराज जंक्शन – मानिकपुर जंक्शन खंड का 11108 ट्रेन से पिछली खिड़की निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 3 सितंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन आयेंगे।
महाप्रबंधक झांसी में रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, एम.एल.आर. कारखाना, वैगन रिपेयर कारखाना, डीजल शेड एवं इलेक्ट्रिक शेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद झांसी मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
4 सितंबर को 20414 ट्रेन से कानपुर सेंट्रल होते हुए प्रयागराज मुख्यालय जायेंगे। उक्त अवधि के दौरान अपर महाप्रबंधक/उ.म.रे. मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि महाप्रबंधक पद का कार्य भार ग्रहण करने के बाद नरेश पाल सिंह का यह पहला दौरा है।













