झांसी। जिले के बबीना कस्बे में काले सांड की दहशत है। इस सांड ने कस्बे की गली में महिला पर हमला कर हवा में उछाल दिया। महिला हवा में उछल कर सड़क पर गिरी, जिससे उसका सिर फट गया और रीढ़ की हड्डी टूट गई। सूचना मिलने पर परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बबीना के नंदनपुरा निवासी लगभग 50 वर्षीय फूलवती पत्नी ध्यानचंद बाजार से दूध लेने जा रही थी। मोहल्ले में कुत्तों से सुरक्षा के लिए वह हाथ में एक डंडा भी लिए हुई थीं। जब वह अपनी गली से मुड़ीं तो यहां ऑटो के पास एक सांड खड़ा हुआ था। फूलवती उसके पास से निकल कर आगे बढ़ी तभी अचानक सांड उसके पीछे से दौड़ते हुए आया और फूलवती को अपने सींगों से उठा कर हवा में उछाल दिया। इससे महिला हवा में ही दो बार गुलाट का कर सड़क पर गिर गई। वह जैसे ही जमीन पर गिरी सांड दोबारा हमला करने आगे बढ़ा तो मोहल्ले का ही एक युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंच गया। यहां उसने फूलवती को लहूलुहान हालत में देखा तो सांड़ को बाइक का हॉर्न बजाकर भगाने का प्रयास किया। जिसके बाद सांड़ महिला को छोड़कर भाग गया।
उक्त युवक ने घटना की जानकारी महिला के परिजनों को देकर मौके पर बुलाया। परिजन फूलवती को घायल हालत में स्थानीय सामुदायिक सेहत केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच कर बताया कि महिला की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो चुकी है, साथ ही सिर में भी गहरी चोट आई है। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। परिजनों ने महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
वहीं, महिला पर सांढ़ के हमले का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो लोगों में काले सांड की दहशत फैल गई है।