उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन उरई ग्राउंड पर वीरेंद्र पाल सिंह चैंपियन टूर्नामेंट में पहले दिन मैच का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक उरई राजीव शर्मा ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया, का पहला मैच औरैया और डीसीए ब्लू के बीच खेला गया पहले खेलते हुए डीसीए जालौन ब्लू ने 8 विकेट खोकर 101 रन बनाए, जिसमें आजाद द्विवेदी ने 37, यश निषाद ने 23, राम दुबे के 20 रन शामिल है, वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरैया डीसीए टीम के अभिनय ने शानदार खेलते हुए 64 रन बनाए जिसमें 12 बाउंड्री शामिल है, कलम ने 10, प्रणव के 19 रन बनाए की मदद से टीम ने 15.3 ओवरों में 102 रन बना कर मैच जीत लिया।
वहीं दूसरा मैच डीसीए इटावा और डीसीए जालौन रेड के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए जालौन रेड ने 19.1 ओवरों में 65 रन कर ऑल आउट हो गई, सबसे ज्यादा विकेट दर्श और शिव शर्मा ने 3-3 विकेट लिए, वही इटावा ने 10 ओवरों में 67 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिए। जिसमें डीसीए रेड के प्रिंस ने 2 विकेट,आर्यन और अंश ने 1- 1 विकेट लिया। सोमवार को टूर्नामेंट का फाइनल औरैया और डीसीए इटावा के बीच खेला जाएगा।
इस दौरान यूपीसीए के निदेशक श्याम बाबू , उदय वीर सिंह, विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, गोल्डी चड्ढा, अमित कुमार गर्ग, सचिव विकास कुमार शर्मा, सुशवेंद्र ,स्कोरर अभय, ओमवीर, राजकुमार अंपायर उपस्थित रहे।










