– रमा निरंजन, श्याम सुंदर सिंह पारीछा सहित चार प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद, मतगणना 12 अप्रैल को 
झांसी। विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई। एमएलसी चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः निर्धारित समय पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के तहत शाम 4 बजे तक 98.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीनों जनपदों में से सर्वाधिक मतदान ललितपुर में 99.12 प्रतिशत हुआ। मतगणना 12 अप्रैल को होगी।

स्नातक एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमा निरंजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा सहित चार प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया। मुख्य मुकाबला रमा निरंजन एवं श्याम सुंदर सिंह पारीछा के बीच देखा गया। रमा निरंजन को को जहां सत्ता पक्ष के होने का फायदा मिला वहीं समाजवादी पार्टी के श्यामसुंदर पारीछा की राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं वह लगातार दो बार एमएलसी रहे हैं। हालांकि परिस्थितियां रमा निरंजन के अनुकूल रहीं हैं। प्रदेश में दोबारा सरकार बनने से भारतीय जनता पार्टी खेमे में आत्मविश्वास और उत्साह देखा गया।

झाँसी- ज़ालौन-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ ,सुबह 10 बजे तक 16.67 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जिसमें जालौन में 15.5, झांसी में 16.27, ललितपुर में 18.82 सहित 1667 फीसदी मतदान हुआ। अपराह्न 12 बजे तक जालौन में 58.1, झांसी में 72.72, ललितपुर में 75 सहित 63.64 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 02 बजे तक जालौन में 93.28, झांसी में 92.9, ललितपुर में 95.98 सहित 93.86 मतदान फीसदी रहा। इस प्रकार मतदान प्रक्रिया सभी केन्द्रों पर लगभग एक ही गति से चलती रही। सायं 04 बजे जालौन में 98.94, झांसी में 98.71, ललितपुर में सबसे अधिक 99.12 सहित कुल मतदान प्रतिशत 98.90 रहा। शांति पूर्वक मतदान प्रक्रिया पूरी होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इसके साथ ही इस सीट पर किस्मत आजमा रहे चार प्रत्याशी भाजपा की रमा निरंजन, सपा के श्याम सुंदर सिंह पारीछा, निर्दलीय तेज प्रताप सिंह व दातार सिंह का राजनीतिक भविष्य मतपेटियों में बंद हो गया।

तीनों जनपदों की मतपेटियां देर रात तक बुंदेलखंड महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा की जाती रहीं। मतगणना 12 अप्रैल को महाविद्यालय के कोठारी हाल में होगी। उधर, मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी शिवहरी मीणा ने बूथों का भ्रमण किया।

12 बूथों पर हुआ शत-प्रतिशत मतदान
विधान परिषद चुनाव के लिए तीनों जनपदों में बनाए गए 37 बूथों में से 12 पर शत प्रतिशत मतदान हुआ। जालौन के विकास खंड कार्यालय महेबा, नगर पालिका कार्यालय कालपी, प्राइमरी स्कूल एट व श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना में सभी मतदाता वोट डालने पहुंचे। इसी प्रकार झांसी के नगर पालिका कार्यालय समथर, नगर पंचायत कार्यालय कटेरा, रानीपुर, टोड़ीफतेहपुर व गरौठा में शत प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, ललितपुर जिले के नगर पंचायत कार्यालय पाली, विकासखंड कार्यालय मड़ावरा व विकासखंड कार्यालय बिरधा में बनाए गए बूथ में शत प्रतिशत मतदान हुआ।
पहचान पत्र न होने की वजह से लौटना पड़ा
मतदाताओं को बगैर निर्धारित पहचान पत्र के मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे तमाम मतदाताओं को वापस घर जाकर अपने पहचान पत्र लाने पड़े या उन्होंने किसी को भेजकर मंगवाए। इससे उन्हें अपना वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। उधर, झांसी महानगर में एक मात्र मतदेय स्थल जिला पंचायत के डा. राम मनोहर लोहिया सभागार में बनाया गया था। इससे यहां जिला पंचायत परिसर में दिन भर चहल-पहल बनी रही।

सांसद ने नहीं डाला वोट – जिला पंचायत के डा. राम मनोहर लोहिया सभागार में बनाये गये मतदेय स्थल पर क्षेत्रीय सांसद, जनपद के चारों विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य समेत 91 मतदाताओं को मतदान करना था। लेकिन, मतदान 90 ने ही किया। क्षेत्रीय सांसद वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे।