Oplus_131072

छात्र डिप्रेशन में था, जांच जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी 

झांसी। थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत दुनारा में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में इण्टरमीडियट के 18 वर्षीय छात्र रोहन ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। इस मामले में प्रशासन की ओर से घटना की जांच जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है। परिजन तमाम गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के चतुरताई निवासी रोहन बड़ागांव थाना क्षेत्र के दुनारा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र है। रोहन हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 31 में रहता था। रविवार रात्रि चौथी मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई। विद्यालय के प्राचार्य ओर रोहन के साथी ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था, उसे इंटर का सिलेबस समझ में नहीं आ रहा था। संभावना है कि इसी डिप्रेशन में उसने आत्महत्या कर ली। वही मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पढ़ाई में काफी होनहार था वह आत्महत्या नहीं कर सकता।

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह विद्यालय में छात्र के छत से गिरने की सूचना मिली थी। इससे पहले विद्यालय द्वारा छात्र को अस्पताल भेज दिया गया था। मृतक रोहन हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में रहता था। मौका मुआयना और पूछताछ में मृतक रोहन के साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वह आने वाली 12वीं की परीक्षा की तैयारी लेकर चिंतित था। रविवार को भी वह परेशान था और दोपहर में खाना नहीं खाया था। रात में सभी ने उसको मनाकर खाना खिला दिया था। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा

फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से घटना की जांच जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। अब आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।