खजुराहो में भारी वर्षा के दौरान अद्भुत साहस और सूझबूझ का दिया था परिचय
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा खजुराहो में तैनात सिग्नल विभाग के सहायक सुनील को “एम्पलाई ऑफ द मंथ” सम्मान से सम्मानित किया गया। सुनील को जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रुप में चयनित किया गया है। उन्हें सूझबूझ और असाधारण साहस का परिचय देने के लिए सम्मान दिया गया।
गौरतलब है कि 12 जुलाई 2025 को खजुराहो में हुई भारी वर्षा के दौरान झाँसी मंडल के कर्मचारी सुनील ने असाधारण साहस और सेवा भाव का परिचय दिया था। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए वर्षा में फँसे नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों एवं असमर्थ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्री सुनील की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से कई लोगों की जान बच सकी। विशेष रूप से उन्होंने राजकुमार (वरिष्ठ तकनीशियन/सिग्नल/खजुराहो) के परिवार एवं नवल कुमार (तकनीशियन/सी एंड डब्ल्यू) के परिवार को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
उनके इस सराहनीय कार्य हेतु मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें ₹2000/- नकद पुरस्कार एवं “महीने का श्रेष्ठ कर्मचारी” प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।










