झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्दियों/क्रिसमस के सीजन में यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए उन्हें सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडी सं 12448/47 निजामुद्दीन-मानिकपुर-निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (प्रतिदिन) में निजामुद्दीन से 20 दिसम्बर से 14 जनवरी तक एवं मानिकपुर से 21 दिसम्बर से 15 जनवरी तक एक अतिरिक्त शयनयान जोड़ा जा रहा है। 
 
		












