• एनसीआरकेएस की चिंतन बैठक में विविध मुददों पर चर्चा
    झांसी। एनसीआरकेएस की दो दिवसी चिंतन बैठक जोनल अध्यक्ष एसएम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इलाहाबाद, आगरा, झांसी मण्डलों के पदाधिकारियों ने रेलकर्मचारियों की समस्याओं एवं उत्पीडऩ को उजागर किया। कर्मचारियों को अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराते हुये संजय कुमारी इण्डला सह शाखा सचिव ने कहा कि हर अन्याय और दमन का अंत करने के लिये नार्थ सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी संघ संघर्ष जारी रखेगी। शाखा सचिव दरब सिंह मीना ने ट्रैकमैन पर होने वाली छोटी-छोटी बातों को लेकर अन्याय, उत्पीडऩ पर रोष जताया। सीडब्ल्यू शाखा सचिव पप्पू लाला मीना एवं डीजल शेड शाखा अध्यक्ष केशवराम मिश्रा ने कर्मचारियों के वचिंग वेतन निर्धारित की चर्चा की। प्रमोद कुमार ने वेतन से चंदा कटौती, नई पेंशन स्कीम, आवास भत्ता जैसे मसलों पर मान्यता प्राप्त यूनियन ने कर्मचारियों के साथ छल व धोखा किया है।
    इस दौरान संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र अवस्थी ने मान्यता चुनाव तक सभी मान्यता प्राप्त यूनियन को सारी सुविधाएं बंद करने पर जोर दिया। संगठन सचिव एसयू खान तथा महासचिव ओपी पाठक ने संगठन की मजबूती पर एवं रेल के प्रति निष्ठावान बनने की सलाह दी। जोनल अध्यक्ष एसएम शर्मा ने रेल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभ के कारण् मान्यता प्राप्त यूनिनय कर्मचारी के प्रति लापरवाह एवं उदासीन हो गये जिससे रेल में निजीकरण जोरों पर बढ़ रहा हे। इसके अलावा मान्यता प्राप्त यूनियन रेलवे बोर्ड को गुमराह करने का भी कार्य कर रहे हे। अंत में झांसी मण्डल के मण्डल सचिव कामेन्द्र तिवारी एवं मण्डल अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।