- आरपीएफ पहुंची, समझाने पर तीमादार शव को ले गए
झांसी। उमरे के झांसी मण्डल के मण्डलीय रेल अस्पताल में आज उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब बुजुर्ग सेवा निवृत्त कर्मी की कूल्हे के आपरेशन के बाद मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया, किन्तु समय रहते सुरक्षा बल के पहुंचने व चिकित्सकों के समझाने पर परिजनों का गुस्सा शांत हो गया।
बताया गया है कि लगभग अस्सी-ब्यासी वर्ष का सेवा निवृत्त रेल कर्मी कूल्हे की हडडी की बीमारी के कारण मण्डलीय रेलवे अस्पताल में भर्ती था। उसके कूल्हे की हडडी का आपरेशन होना था। सूत्रों की मानें तो मरीज की अधिक आयु को देख कर चिकित्सक आपरेशन करने में ना-नकुर कर रहे थे पर परिजनों के कहने पर आपरेशन की तैयारी की गयी। मरीज को आज अस्पताल के आपरेशन कक्ष में ले जाया गया। ओटी में मेें विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीज का आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद उसे आईसीयू में लाया गया, किन्तु जांच में पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी है। यह जानकारी लगने पर मरीज के साथ के तीमारदार भड़क गए और उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर आरपीएफ कर्मी वहां पहुंच गए। इस दौरान तीमारदारों को समझाते हुए कहा गया कि यदि उन्हें लापरवाही का संदेह है तो वह मरीज का पोस्टमार्टम करा लें। काफी समझाने के बाद तीमारदारों का गुस्सा शांत हुआ और वह मरीज के शव को लेकर चले गए।