झांसी। बाल कल्याण समिति झांसी के अथक प्रयास से सात महीने से लापता लगभग 8 वर्षीय बालक राजवीर जब अपनी मां सुमित्रा देवी निवासी नन्दनपुरा सीपरी बाजार से मिला तो दोनों के खुशी के आंसू निकल पड़े। यह बालक मई 19 से लापता था। मां सुमित्रा देवी अपने पुत्र को ढूढऩे के लिए झांसी पुलिस के पास गई परंतु कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ। इसके उपरांत बालक की मां बाल कल्याण समिति झांसी के पास आयी, बाल कल्याण समिति झांसी ने महिला की पूरी दास्ता स्नेहपूर्वक सुनी जिसके बाद बाल कल्याण समिति झांसी ने महिला से बालक राजवीर की फोटो व पूरी जानकारी ली। समिति झांसी ने बालक की फोटो सोशल मीडिया के जरिए प्रकाशित की जिसके उपरांत पता चला कि यह बालक पिछले सात महीने से भोपाल के बाल गृह में संरक्षण प्राप्त किए है। जिसके बाद बाल कल्याण समिति झांसी ने जिला अधिकारी भोपाल बाल कल्याण समिति भोपाल से पिछले दो महीने से बालक के सम्बंध में वार्तालाप होती रही जिसके उपरांत यह सफल प्रयास आज पूरा हो सका। एक मां की आंखों में बच्चे के प्राप्त होते ही खुशी के आंसू छलछला निकले और बाल कल्याण समिति झांसी व भोपाल प्रशासन का कोटी- कोटी धन्यवाद किया। इस सफल प्रयास में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, सदस्य मो0 आबिद खान, राजीव लोचन मिश्रा, नासिर अली व रेल्वे चाइल्ड लाइन समन्वयक बिलाल उल हक, काउंसलर भारती गहलोत, सदस्य कशिश वर्मा, ललित कुमार, राखी यादव, रेखा आर्य, साजिद आदि उपस्थित रहे।