झांसी। अखिल भारतीय रेल अभियंता महासंघ के आवाहन पर भारतीय रेल के सभी मण्डलों में आयोजित रेलवे बोर्ड के विरोध में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसियेशन द्वारा काला दिवस मनाया गया। समस्त रेलवे के अधीनस्थ इंजीनियरों ने काले कपड़े पहनकर अपना कार्य किया तथा शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य हो कि रेलवे की गणित टास्क फोर्स कमेटी ने संरक्षा के चलते अधीनस्थ इंजीनियरों (जे.ई व एस.एस.ई) को लेबर यूनियनों से अलग रखने की सिफारिश की थी। जिसके अनुपालन में रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर दिया था। लेकिन २७ दिसम्बर २०१७ को अपने जारी पत्र को वापस ले लिया। इसी प्रकार सभी एस.एस.ई./जे.ई. को गु्रप बी प्रदान करने हेतु क्लासिफिकेसन कमेटी ने सिफारिश की थी कि रेलवे के समस्त जे.ई./एस.एस.ई. को गु्रप बी प्रदान किये जाये, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अपनी हठधर्मिता के चलते कमेटी की संस्तुति को नजर अंदाज कर करके एसएसई एवं जे.ई. को गु्रप बी स्तर न देने का पत्र जारी कर दिया।
ऑल इण्डिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार इं. ए.के. त्यागी, जोनल महासचिव इं. आर.के. गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष इं. एस.के. गुप्ता ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि रेलवे बोर्ड जब तक उपरोक्त मांगों को नही मानती रेलवे इंजीनियर्स अपना विरोध जारी रखेंगे। आज
मण्डल अध्यक्ष एस.के. गुप्ता के नेतृत्व में झांसी मण्डल के समस्त ए.सी. शेड, डीजल शेड, वर्कशाप, डी.आर. एम. आफिस, इंजीनिरिंग आदि विभागों में काला दिवस मनाया गया।