झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में झांसी रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस आज मनाया गया। स्टेशन निदेशक के कक्ष में आयोजित समारोह में स्थापना दिवस का केक काटा गया तथा शुभकामनाएं दी गयीं।
इस दौरान मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक ने झांसी स्टेशन के इतिहास के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में झांसी स्टेशन की स्थापना ग्रेट इंडियन पेनिन्सुला रेलवे के अंतर्गत हुई थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात मध्य रेलवे तथा वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत यह स्टेशन आता है। झांसी स्टेशन के शुरूआती दौर में प्लेटफार्म की संख्या कम थी जो कि लगातार बढ़ती हुई यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अब 8 पहुँच गई है। इसके अलावा तकनीकी विकास जैसे प्रारंभिक दौर में सिग्नल प्रणाली मैन्युअल थी जो आज अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में पहुँच गई है। इसके अलावा स्टेशन के प्रारंभिक दौर में एक उपरी पैदल पुल था जिनकी संख्या बढकर अब 3 हो गई है साथ ही इन पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स भी संस्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छता के उच्चतम मापदंडों को प्राप्त करने के प्रति प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लीन ट्रेन सर्विस द्वारा झाँसी स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की उच्च स्तर की साफ सफाई की जा रही है। स्टेशन की साफ सफ ाई के भी उच्च मानकों के अनुरूप करने के प्रति निरंतर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वायएस अटारिया, वरि मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जीतेन्द्र कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी, वरि मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरि मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत सहित अन्य विभागों के अध्यक्ष, अधिकारी, सुपरवाइजर, निरीक्षक एवं कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।