झांसी। जिला जनकल्याण महासमिति के संस्थापक संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षाविद कर्मयोगी पं. बद्री प्रसाद तिवारी की पुण्यतिथि पर महासमित के द्वारा गरीब मेधावी बच्चों को शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग वितरण के साथ गरीब निर्धनों को कम्बल वितरित किये गये। महासमिति के तत्वावधान में आज पे्रेमनगर नगरा में पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन महानगर धर्माचार्य पं. हरिओम पाठक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी के प्रारम्भ में उपस्थित अतिथियों सहित सभी लोगें ने बद्री प्रसाद तिवारी के चित्र पर माल्यार्पणकर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने अपने-अपने संस्मरणों में उनके द्वारा समाजसेवा में किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि श्री तिवारी के पुण्य प्रताप से ही आज महासमिति समाजसेवा का कार्य कर रही है। उन्हीं की प्रेरणा से मेधावी निर्धन बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गयी है। समाजसेवियों से यह भी प्रेरणा लेनी चाहिये कि वे कैसे और किन विषयों पर कार्य करके समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिये कार्य करते थे। बहुत अधिक संसाधन न होने के बावजूद भी समाजसेवा की जा सकती है।
संगोष्ठी में उपस्थित छात्रों व अन्य लोगों को प्लास्टिक उपयोग न करने की भी शपथ दिलायी गई। सभी में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आकर कार्य करने का आह्वान किया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथीन के दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में देवेन्द्र सिरोठिया, विकास साहू, अनिल पाठक, गोविंद शर्मा, सुरेश गौड़, रवि जिझौतिया देव श्रीवास बीडी सेन, सतेन्द्र कुमार तिवारी, रिषभ झा, भागीरथ कुशवाहा, इंजमाम उलहक, रमाशंकर तिवारी, नीरज मालवीय, योगेश शाक्या, नारायन सिंह यादव प्रधान, नीरज पटेल नितिन शाक्या आदि उपस्थित रहे। संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी व आभार रमाकांत लिटौरिया ने व्यक्त किया।