रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने आये नवयुवक को रे.सु.ब. ने बचाया

झांसी। 10 नवंबर को करीबन 15:35 बजे Dy.SS/ दतिया व मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी से सूचना मिली कि किलोमीटर नंबर 1150/27 पर एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए घूम रहा है। प्रभारी उप निरीक्षक/दतिया यू.के.कौशिक हमराह HC/एम.आई खान, CT/ रामशरण यादव तुरंत मौके पर पहुंचे जहाँ 20 वर्षीय युवक गले में लाल गमछा डाले हुए घूमते हुए मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्याम सिंह जाट पुत्र आनंद सिंह जाट निवासी- वार्ड नंबर 5 शीतला गंज इंदरगढ़, तहसील इंदरगढ़ पुलिस थाना इंदरगढ़ जिला-दतिया मध्य प्रदेश बताते हुए कहा कि वह पारिवारिक परेशानियों के कारण इंदरगढ़ स्तिथ अपने घर से 30 किलोमीटर दूर दतिया रेलवे स्टेशन के आसपास कहीं भी रेल से कटकर आत्महत्या करने आया है । उक्त युवक को समझाते हुए आरपीएफ स्टाफ दतिया चौकी पर लेकर आये व चाय नाश्ता कराया तदुपरांत इसकी सूचना उसके पिता को दी गयी जिन्होंने बताया कि घर मे किसी बात पर झगड़ा होने पर उसका लड़का सुबह से ही नाराज होकर चला गया था जिसकी खोजबीन सुबह से ही की जा रही थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक झांसी स्टेशन पोस्ट के निर्देशानुसार उक्त युवक को सही सलामत हालात में उसके पिता आनंद सिंह जाट को सुपुर्द किया गया। उक्त युवक के पिता द्वारा धन्यवाद स्वरूप अनेकों बार कहा गया कि “RPF ने आज एक परिवार उजड़ने से बचा लिया”।