झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाडी सं 01079 / 01080 लोकमान्य तिलक – गोरखपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है I गाडी सं 01079 लोकमान्य तिलक – गोरखपुर स्पेशल गाडी 12 से 26 नवंबर तक (प्रत्येक गुरूवार) कुल 03 फेरे हेतु संचालित की जाएगी I इसी प्रकार गाडी सं 01080 गोरखपुर –लोकमान्य तिलक स्पेशल गाडी 14  से 28 नवंबर तक (प्रत्येक शनिवार) कुल 03 फेरे हेतु संचालित की जाएगी I उक्त गाडी के समय व ठहराव गाडी संख्या 11079 / 11080 के अनुसार ही रहेंगे I हरदा स्टेशन तथा भोपाल स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जायेगा I

इसके अतिरिक्त गाडी सं 02167 लोकमान्य तिलक – मडूवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 10 से 30 नवंबर तक, सप्ताह में दो दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालित किया जायेगा I इसी प्रकार गाडी सं 02168 मडूवाडीह – लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को दिनांक: 11 नवंबर से 01 . दिसंबर तक, सप्ताह में दो दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालित किया जायेगा I