लव जेहाद पर बने कानून से हिंदू समाज में दौड़ी खुशी की लहर
झांसी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लव जेहाद पर बनाए गए “उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020” का स्वागत करते हुए राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया ने बताया कि इससे प्रदेश में छल कपट, प्रलोभन देकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धर्मांतरण करने पर निश्चित रूप से रोक लगेगी। इससे प्रदेश के अंदर धर्मांतरण तो रुकेगा ही साथ ही हिंदू समाज की बहू बेटियां सुरक्षित रहेंगी।
उन्होंने पत्रकारों को बताया राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू जागरण मंच के द्वारा लंबे समय से हिंदू समाज की बहू-बेटियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न उपाय किए जा रहे थे व समाज में फैली प्रकृति एवं कुरीति लव जेहाद जिसके माध्यम से लगातार अन्य संप्रदाय के लोग हिंदू समाज की बहन बेटियों को हिंदू नाम रख कर उन्हें अपने जाल में फंसाकर बाद में अपने संप्रदाय में बलपूर्वक शामिल कर लेते थे। यह कुचक्र देश व प्रदेश में काफी समय से चल रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लव जेहाद “उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020” लागू किया गया है। जिसमें 10 वर्ष तक की सजा एवं ₹50000 तक जुर्माने का प्रावधान है, इस कानून के अनुसार कृत्य में शामिल सहयोगियों को भी कानूनी दायरे में लाया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पूर्व में झाँसी में घटित कतिपय लव जेहाद के मामलों पर राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू जागरण मंच द्वारा पीड़ितों को भरपूर सहयोग दिया गया है, पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने के लिए हर तरह के प्रयास किए हैं। इनमें अधिकांश मामलों में जिला प्रशासन और पुलिस का भरपूर सहयोग मिला है परंतु कुछ मामलों में खानापूर्ति भी की गई है। अब यह नया कानून आने से पुलिस भी सक्रियता से अपना काम कर सकेगी और इस तरह के कुकृत्य करने वालों में अवश्य ही भय व्याप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह कानून किसी विशेष धर्म के लिए नहीं अपितु सारे धर्मों के लिए है, किसी धर्म का व्यक्ति अन्य धर्म की महिला को धोखाधड़ी कर अपने प्रपंच में फंसा कर उसके साथ कोई अनैतिक कार्य करेगा तो अवश्य ही कानून उसे सजा देगा। उन्होंने मांग की कि कानपुर की तर्ज पर झांसी में प्रकाश में आए कथित लव जेहाद के मामलों की जांच व कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की जाए। इस संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू जागरण मंच शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से मिलेगा। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश नायक, जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन, हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, महामंत्री जयदीप खरे, राष्ट्रभक्त संगठन के जिलाध्यक्ष पुरकेश अमरया, मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।