झांसी। झांसी में दिन व दिन कोरोना वायरस की तेज रफ्तार जनमानस में दहशत पैदा कर रही है। रेलवे में कोरोना संक्रमण से कर्मचारियों के साथ साथ अधिकारी भी चपेट में आ रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर भी इस पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। आज कोरोना की रिपोर्ट ने परेशान कर दिया है। बताया गया है कि कोरोना की चपेट में अपर मंडल रेल प्रबंधक परि आ गये हैं। झनके अलावा डीआरएम की गाड़ी का ड्राइवर, चपरासी के अलावा कुछ अन्य हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। उक्त हालत को देखते हुए इस बात की चिंता है कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में कौन कौन आया। उनके भी संक्रमित होने की संभावना से स्टाफ में परेशानी।

गौरतलब है कि अभी डीओएम मूवमेंट कार्यालय में तैनात एक प्यून की कोरोना पाज़िटिव होने से मौत हो गई जबकि दूसरे प्यून व मूवमेंट इंस्पेक्टर का इलाज जारी है। सीनियर डीईई टीआरओ में तैनात स्टेनो के अलावा डिवीजनल चीफ कंट्रोलर, डिप्टी कंट्रोलर, टीएलसी संक्रमित हो गया है। इंजीनियरिंग विभाग का ड्राइंग सेक्शन भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित रहने से लगभग चार दिन बंद रहा। उक्त कारण डीआरएम आफिस में दहशत है।