– भड़के व्यापारियों ने नवाबाद थाना में दिया धरना, हंगामा

झांसी। भले ही आम आदमी चैकिंग के नाम पर दुर्व्यवहार बर्दाश्त कर चला जाता है, किंतु आज मामला भाजपा नेता व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मनमोहन गेडा के पुत्र से कथित अभद्रता का हुआ तो हंगामा हो गया। व्यापारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर थाना नवाबाद में धरना दे दिया और अधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
बताया गया कि सिविल लाइंंस निवासी भाजपा नेता, प्रतिष्ठित व्यापारी मनमोहन गेडा के पुत्र सूर्यांश गेडा आज शाम इलाइट चौराहे से दुपहिया वाहन से निकल रहा था। इसी दौरान दो सिपाहियों ने उसे रोका और मास्क न होने पर चालान की बात कही। आरोप लगाया गया कि सूर्यांश ने चालान कटाने पर सहमति जताई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उससे रुपयों की मांग की और न देने पर मारपीट की व उसे गाड़ी में पटक कर थाने ले गए। इसकी खबर मिलते ही व्यापारी नेता संतोष साहू, मनमोहन गेडा आदि व्यापारी नवाबाद थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने में धरना देकर अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। सूचना पर सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुँचे और व्यापारियों से वार्ता कर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। व्यापारी नेता संतोष साहू ने कहा कि यदि दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर दामोदर गेडा, चौधरी फिरोज सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।