झांसी। चंदौली जिले से भाग कर अनजान सफ़र पर निकले नावालिग किशोरी व किशोर को झांसी स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लिया। संभावना है कि दोनों प्रेम संबंध के चलते अपना अलग आशियाना बसाने निकले हैं। फिलहाल दोनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।

आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उ0नि0 घनेन्द्र सिंह हमराह म0आ0 नीलम को साथ लेकर झाॅसी स्टेशन पीएफ नं0 07 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान लगभग 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी अपने आपको छुपाते दिखी, संदेह होने पर उससे सहानूभूति पूर्वक पूछ-ताछ किया गया तो उसने अपना काल्पनिक नाम पूजा कुमारी निवासी वार्ड न0 7 गाॅधी नगर सैरयदराजा जिला चन्दौली उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि पिता की डांट से नाराज होकर बिना बताये घर से भाग आयी हूं।

इसके अलावा उ0नि0 घनेन्द्र सिंह हमराह प्र0आ0 एम0पी0 शर्मा को स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त के दौरान 17 वर्षीय किशोर संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पूछ-ताछ में उसने अपना नाम आदित्य विश्वकर्मा निवासी वार्ड न0 9 आजाद नगर जिला चन्दौली उ0प्र0 बताया। उसका भी कहना था कि वह पिता की डांट से नाराज़ हो कर घर से भाग आया। इस मामले की जानकारी देने पर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार दोनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

आरपीएफ के हाथ लगे किशोर व किशोरी एक ही जिले व क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों के भाग कर झांसी पहुंचने के पीछे पिता की डांट को कारण बताया गया है, किं