झांसी। गत दिवस नगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने बताया कि विगत दिनों हुई नगर निगम कार्यकारणी समिति कि बैठक मे सदस्य पार्षदों द्वारा सफाई कर्मचारियों के स्थानांतरण को निरस्त करने और सफाई कर्मचारियों की हाजरी पार्षदों के आवास पर कराने और सफाई निरीक्षक द्वारा वीडियो बनाकर विभाग को भेजने संबंधी प्रस्ताव को पारित किया गया जो सरासर गलत है। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पहले तो कुछ पार्षदों द्वारा सफाई कर्मचारियो का सम्मान किया गया, परंतु क्या कारण है कि पार्षद गण अब सफाई कर्मचारियों की समस्या (लंबी दूरी के स्थानांतरण ) जो काफी लंबे समय से लंबित चली आ रही थी जिस पर नगर आयुक्त द्वारा इस विकट समस्या का निराकरण किया गया। उस समस्या को पार्षद गण क्यों दोबारा समस्या बनाना चाहते हैं जबकि यह अनैतिक कार्य उनके अधिकार क्षेत्र में नही है । संघ का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की हाजरी सफाई सेंटर पर होने का स्थान है ना कि पार्षदों के आवास पर । अध्यक्ष का कहना है कि उक्त निर्णयों से सफाई कर्मचारियो में पार्षदों के प्रति आक्रोश फैल रहा है ।
संघ का विशेष अनुरोध है यह दोनो अनैतिक निर्णयों क्रमश: –
1- 50 स्थानांतरण को निरस्त करने
2- पार्षदों के आवास पर सफाई हवलदार व सफाई निरीक्षक कर्मचारियों की हाजरी लेंगे
पर विचार करते हुए सहानुभूति पूरक उचित निर्णय लेने का कष्ट करें तथा सदन में ऑउट सोर्स सफाई श्रमिकों को 12500 प्रति माह वेतन दिलाने का प्रस्ताव पारित कराने का कष्ट करेें जिससे कर्मचारियो में गरिमा बनी रहे।