झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन की वर्कशॉप शाखा के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि वैगन रिपेयर कारखाना झांसी में 28 मई को सांय बिना प्रोत्साहन बोनस लगाये फाइनल पे शीट छपवा कर दूसरे दिन सुबह भुगतान हेतु पे बिल ऑफिस मंगवा ली गई थी।

लगातार चेजिंग करते रहने से कल ही यूनियन को यह सब जानकारी में आ गया था। अतः सुबह ही Dy CPO से अजय प्रकाश शर्मा शाखा सचिव ने बात करके भुगतान हेतु छापी गई पे शीट को रुकवा दी एवं मांग की कि तुरंत प्रोत्साहन बोनस के बिना पे शीट फ़ाइनल नहीं की जाए व इसी माह ही प्रोत्साहन बोनस का भुगतान किया जाए। उक्त मांग को संज्ञान यें लेते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक ने एकाउंट अॉफिसर को निर्देश दिये कि
प्रोत्साहन बोनस से सम्बंधित जानबूझकर लटकाए जा रहे शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें एवं और आज अभी दूसरी सभी भत्तों, एरियर और प्रोत्साहन बोनस लगाकर नई पेशीट बनायें
यूनियन की सक्रियता के चलते कर्मचारियों को होने वाले नुकसान से बचने पर हर्ष का माहौल है।